यूट्यूबर अमित शर्मा को सांप ने डसा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, दो चैनल से कमाते हैं करोड़ रुप

 


राजस्थान के सबसे बड़े यूट्यूबर अमित शर्मा जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शर्मा को सांप ने डस लिया है.

राजस्थान के सबसे बड़े यूट्यूबर अमित शर्मा जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शर्मा को सांप ने डस लिया है. जिसके चलते उनके शरीर में उसका विष फैल गया था. फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं. आपको बता दें कि अमित शर्मा का Crazy xyz नाम से यूट्यूबर चैनल है. जो कि प्रदेश का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यूट्यूबर चैनल है.

अमित शर्मा का यूट्यूब चैनल Crazy xyz के 25 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. अमित शर्मा अलवर के बानसूर के रहने वाले हैं. उन्होंने IIT रूरकी से इंजीनियरिग की है. लेकिन वो साल 2017 से ही अपना यूट्यूब चैनल Crazy xyz चला रहे हैं. अमित अपने दोस्तों के साथ ज्यादातर साइंस एक्सपेरिमेंट के वीडियो ही बनाते हैं. एक अनुमान के अनुसार अमित अपने यूट्यूब चैनल Crazy xyz से हर महीने 9 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करते हैं. 

अमित शर्मा को सांप के डस की खबर खुद उनके दोस्तों ने चैनल पर वीडियो उपलोड करके दी है. उनके दोस्तों ने बताया की अभी अमित अस्पताल में एडमिड हैं और जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.  3:48 मिनट के वीडियो में अमित के दोस्तों ने लोगों से दुआ करने की गुहार लगाईं है. वहीं लाखों की संख्या में अमित के फैंस भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं. 

बता दें कि अमित अपने चैनल पर साइंस और एक्सपेरिमेंट से सम्बंधित वीडियो अपलोड करते हैं. इसके साथ ही वो  प्रोडक्ट का रिव्यू कर अनबोक्सिंग भी करते हैं. इसके लिए अमित ने एक अलग  यूट्यूब चैनल The Indian Unboxer बना रखा है. जिससे भी वो हर महीने तकरीबन ढाई करोड़ से ज्यादा कि कमाई करते हैं. हालांकि अमित ने अपने चैनल्स की आधिकारिक कमाई का कभी खुलासा नहीं किया.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा