दोस्त से मिलने की कहकर निकला युवक लापता, अपर्हृत के मोबाइल से साडू को कॉल कर मांगे सवा लाख रुपये, पत्नी ने दी अपहरण की रिपोर्ट
भीलवाड़ा बीएचएन। पत्नी को दोस्त से मिलने जाने की कहकर घर से निकला युवक लापता हो गया। युवक के फोन से उसके साडू को फोन कर एक व्यक्ति ने सवा लाख रुपये लेकर सवाईपुर बुलाया। इसके बाद फोन स्वीच ऑफ होने पर पत्नी ने प्रताप नगर थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि युवक गुरुवार को सकुशल लौट आया। डीएसपी राहुल जोशी, युवक से से तफ्तीश कर रहे हैं। दो माह पहले हुई शादी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें