हौद में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत

 

जोधपुर  बालेसर ढाढणिया बरड़ा गांव में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दो चचेरे भाई खेत में बने पानी के हौद में डूब गए। मृतक दोनों बालक स्कूली छात्र थे। 


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रविवार को ढाढणिया बरड़ा निवासी शंभूराम पुत्र रामाराम जाट के दो पौत्र श्रवण (12) पुत्र सुमेरा राम और यश (10) पुत्र पोलाराम रविवार सुबह घर से निकले थे। दोनों बच्चे 11 बजे तक घर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने दोनों की तलाश की। इस दौरान पड़ोस के एक खेत में बने पानी की हौद में दोनों बच्चों के शव मिले। आननफानन में परिजनों ने शव को बाहर निकला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई थी।


घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बालेसर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोर्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। श्रवण कक्षा सातवीं छात्र और यश कक्षा तीसरी में पढ़ता था। 


पैर फिसलने से डूबे

पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चे खेलते हुए पानी के हौद के पास चले गए। इस दौरान छोटे बच्चे यश का पैर फिसला और वह पानी में गिर गया। जिसके बाद श्रवण ने अपना जैकेट उतार कर पानी में डूब रहे यश को पकड़ने के लिए कहा लेकिन श्रवण भी असंतुलित होकर पानी में गिर गया। दोनों बच्चों की मौत से गांव में शोक की लहर है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली