शारीरिक शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन कल भरतपुर में
भीलवाड़ा । राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा नारायण गाडरी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी, प्रदेश मुख्य महामंत्री डॉ रमेश इंडोलिया प्रदेश संरक्षक जगदीश चौधरी व भीलवाड़ा के संरक्षक डॉ तेजराज मेवाड़ा के सानिध्य में संघ का प्रांतीय अधिवेशन 29 दिसंबर को सोनार हवेली भरतपुर में आयोजित किया जाएगा। निदेशालय बीकानेर द्वारा 25-26 नवंबर को शैक्षिक अधिवेशन रखे गए थे किन्तु इसी दौरान जिला स्तर व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही थी इसलिए शारीरिक शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन आगामी 29 को आयोजित करवाने का निर्णय लिया हैं।जिला महामंत्री राजेश ओझा ने बताया कि इस सम्मेलन में भीलवाड़ा जिले की सम्पूर्ण कार्यकारिणी जिसमें संरक्षक डॉ तेजराज जी मेवाड़ा जिला अध्यक्ष नारायण गाडरी उपाध्यक्ष सभा अध्यक्ष उदय लाल सेन महामंत्री राजेश ओझा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचरण सिंह राणावत कोषाध्यक्ष नरपतसिंह राठौड़ उपाध्यक्ष दौलत सिंह कानावत भरत त्रिवेदी मुकेश आचार्य अब्दुल गनी पठान संयुक्त मंत्री उषा तिवारी मंजू छिपा अन्नपूर्णा गोड़ माणक कलाल माया अहीर कौशल्या सुवालका संगठन मंत्री दिनेश भण्डिया रूप नारायण विश्नोई भंवर लाल गाडरी मुकेश कुमावत हरि नारायण कोली गजराज चौधरी लादू लाल तेली राधे श्याम दरोगा शिव लाल जाट कपिल पारीक मनीष टांक विष्णु शर्मा दिनेश पूर्बिया लादू लाल खटीक मोहन कोली आदि सभी साथियों सहित भाग लेंगे। प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी ने बताया कि अधिवेशन में राज्य के सभी जिलों से शारीरिक शिक्षक भाग लेंगे। अधिवेशन में शारीरिक शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही खेल एवं खिलाडियों के विकास के लिए भावी योजनाओं का चार्ट तैयार कर किया जाएगा। खेलों के क्षेत्र में राज्य को कैसे आगे बढ़ाया जाये इसके लिए भौतिक संसाधन कैसे जुटाएं जाएँ, शारीरिक शिक्षा कैडर को मज़बूत बनाने के लिए चर्चा की जाएगी। सरकार के आने वाले बजट में खेल व खिलाड़ी से संबंधित बजट हो इसके लिए मांग पत्र तैयार कर सरकार को प्रेषित किया जाएगा साथ ही नयी प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें