विगत चार वर्षों में जिले में हुए बेजोड़ विकास कार्य -प्रभारी मंत्री डॉ. जोशी

 भीलवाड़ा। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर नगरपरिषद टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रभारी मंत्री डॉ. महेश जोशी, राजस्व मंत्री  रामलाल जाट, सहाडा विधायक गायत्री देवी, जिला प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन कर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री तथा राजस्व मंत्री द्वारा देवनारायण एवं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत जिले की 145 छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई।

 समारोह के दौरान गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक  अक्षय त्रिपाठी, पूर्व विधायक श्री विवेक धाकड़, पूर्व विधायक  हगामी लाल मेवाड़ा, पूर्व सभापति  ओम नराणीवाल, पूर्व यूआईटी चैयरमेन  कैलाश व्यास, गुलाबपुरा नगरपालिका चैयरमेन  सुमित काल्या, भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष  चेतन डिड़वानिया, पुलिस अधीक्षक  आदर्श सिधू, अति0 जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ. राजेश गोयल, सीईओ जिला परिषद डॉ. शिल्पा सिंह, प्रशिक्षु आईएएस  गौरव बुढ़ानिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कहा कि विगत चार वर्ष में जिले में बेजोड़ कार्य हुए है। जिले में कोरोना के समय में बेहतर कार्य किया गया, जिसके कारण देशभर में भीलवाड़ा मॉडल चर्चा में रहा। उन्होंने माहवारी के दौरान महिलाओं व बच्चियों में संकोच दूर कर वर्षाे से चली आ रही रूढ़ियों को तोड़ने के लिए राज्य सरकार की उड़ान योजना को सामाजिक क्रांति के लिए सराहनीय कदम बताया। राजस्थान एकमात्र राज्य है जहां मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सभी का 10 लाख रूपये तक का इलाज निःशुल्क हो रहा है, चिरंजीवी योजना में निःशुल्क इलाज से अब गरीबों को इलाज के लिए कर्जा लेने की आवश्यकता नहीं है। प्रदेश के समस्त राज्य सेवा के कार्मिकों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की गई, जिसकी देशभर में चर्चा हो रही है। बिजली उपभोक्ताओं को 50 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। जिले में कुल 48 अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं। अंग्रेजी स्कूलों के माध्यम से गांव-गांव के बच्चे भी अब अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कर रहे हैं। आमजन के लिए विगत 4 साल राहत वाले रहे है और आगे भी राज्य सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की भावनाओं के अनुरूप कार्य कर आमजन के हित में विकास कार्य करेंगी।

जिला स्तरीय समारोह के दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने राज्य सरकार के उल्लेखनीय कार्यो को गिनाया और कहा कि 4 साल में राज्य सरकार द्वारा ऐतिहासिक विकास कार्य किये गये है। राज्य सरकार द्वारा आमजन के कल्याण के लिए संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं देशभर में अनुकरणीय है। कोरोना संकट के बावजूद राज्य सरकार ने आमजन के हित में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर सराहनीय कार्य किये है। उन्होंने कहा कि जिले में चम्बल योजना का पानी आज ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर तक पहुंच रहा है, जो जिले की महत्ती योजना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई के जरिए जरूरतमंदों को मात्र 8 रू. में क्वालिटी भोजन, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के जरिए मनरेगा की तर्ज पर शहरी बेरोजगारों को रोजगार देना, उड़ान योजना के जरिए किशोरियों व महिलाओं को सैनेटरी नेपकीन का निःशुल्क वितरण करना तथा 50 यूनिट बिजली फ्री इत्यादि राज्य के मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता को दर्शाते है। राज्य सरकार उच्च शिक्षा के लिए निरन्तर कार्य कर रही है, जिसके कारण बच्चियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर नाम रोशन कर रही है। समारोह के दौरान उन्होंने आमजन से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने तथा अपने आस-पड़ोस व जरूरतमंदों तक भी इन योजनाओं का प्रचार प्रसार कर फायदा उठाने के लिए आमजन से आह्वान किया।

समारोह के दौरान सहाडा विधायक गायत्री देवी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं व महिलाओं का बजट में विशेष ध्यान रखकर प्रत्येक वर्ग के हितों के लिए विकास कार्यो को गति प्रदान की जा रही है। राज्य सरकार की पहल पर आमजन को इलाज के खर्च से मुक्ति के लिए बीमा कवर का लाभ दिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने वंचित परिवारों को भी अपना पंजीयन कराकर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मनरेगा योजना रोजगार देने में अहम रोल अदा कर रही है।
जिला प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने जिला स्तर पर आयोजित समारोह के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा इन चार वर्षो में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये है। इन वर्षो में किये गये उल्लेखनीय कार्यो के लिए जिला स्तर पर विकास प्रदर्शनी का आयोजन प्रत्येक जिले में किया जा रहा है। जिससे कि योजनाओं की जानकारी अंतिम छोर तक पहुंच सके। उन्होने जिला प्रशासन की पहल पर युवाओं के लिए करियर सेमिनार जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से युवाओं को करियर संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी। राज्य सरकार युवाओं व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर पुरस्कार व नौकरियां प्रदान कर रही है। इस दौरान उन्होंने आमजन से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक वर्ग को दिलवाने में मददगार बनकर उन्हें प्रेरित करने के लिए कहा।
जिला प्रभारी मंत्री व राजस्व मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर किया चिरंजीवी 108 बाइक एम्बुलेंस का शुभारम्भ-
समारोह के दौरान जिला प्रभारी मंत्री डॉ. महेश जोशी व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने चिरंजीवी 108 बाइक एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। राज्य सरकार द्वारा प्रथम चरण में भीलवाडा जिले के गुलाबपुरा व रायला में दो चिरंजीवी 108 बाइक एम्बुलेस प्रदान की गयी है। इन एम्बुलेंस के शुरू होने से जिले के गुलाबपुरा व रायला क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली