देसी पिस्टल के साथ हन्नी गिरफ्तार, रघुवीर से खरीदना कबूल किया

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर कोतवाली पुलिस ने देसी पिस्टल के साथ युवक  हर्षवर्धनसिंह उर्फ  हन्नी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित ओवरब्रिज के नीचे की। प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गये आरोपित ने उक्त देसी पिस्टल रघुवीर उर्फ कालू तापडिय़ा से खरीदना कबूल किया है। 
कोतवाली सूत्रों के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना पर एएसआई रसीद मोहम्मद मय जाब्ता थाने से रवाना होकर ओवरब्रिज के पास पहुंचे थे कि मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति खड़ा दिखा, जो पुलिस को देखकर पटरी की ओर जाने लगा। पुलिस ने  घेरा डालकर उक्त व्यक्ति को रोका।  नाम पता पूछा  तो उसने खुद को आरके कॉलोनी में किराये से रहने वाला  हर्षवर्धनसिंह उर्फ  हन्नी राठौड़ 20 पुत्र नारायणसिंह राठौड बताया।उक्त युवक के पास संदिग्ध वस्तु की आशंका होने पर पुलिस ने तलाशी ली तो उसकी पहनी जींस में सामने की तरफ शर्ट के नीचे एक देशी पिस्टलनुमा हथियार छुपाया हुआ मिला। उसमें मैगजीन लगी हुयी थी जिसे   चैक किया तो  हथियार की मैगजीन खाली मिली। पुलिस ने  हर्षवर्धनसिंह उर्फ  हन्नी राठौड के पास   पिस्टलनुमा हथियार मय मैग्जीन के रखने बाबत कोई वैध लाइसेंस अथवा अनुज्ञा पत्र नहीं था। ऐसे में पुलिस ने उक्त पिस्टलनुमा हथियार बरामद कर हर्षवर्धन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ  आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।  हर्षवर्धनसिंह उर्फ  हन्नी राठौड से पुलिस ने पिस्टल कहां से लाया, इस संबंध में जब पूछताछ की तो  हन्नी ने यह पिस्टल रघुवीर उर्फ  कालु तापडिय़ा से खरीदना बताया। इस मामले की अग्रिम जांचएएसआई गिरवरसिंह  के जिम्मे की गई है। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली