राहुल गांधी के कार्यक्रम में बदलाव, दौसा की बजाए अब जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

 



जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से निकाली जा रही भारत जोडो यात्रा के दौरान दौसा जिले में कई स्थानों पर लगे राहुल गांधी गो बैक के नारों ने सरकार की नींद उड़ा दी है तो वहीं राहुल गांधी के कार्यक्रम में भी अचानक बदलाव कर दिया गया है। राहुल गांधी अब दौसा की बजाए जयपुर शहर में मीडिया से मुखातिब होंगे।
राहुल गांधी के कार्यक्रम में बदलाव को लेकर सियासी गलियारों में भी कई तरह की चर्चाएं चल पड़ी हैं। कांग्रेस हलकों में चर्चा इस बात की है कि दौसा जिस तरह से राहुल गांधी गो बैक के पोस्टर लगे हैं उससे कहीं न कहीं सत्ता और संगठन को विरोध की आशंका थी।

ऐसे में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस दौसा की बजाए जयपुर शिफ्ट की गई है, जहां शुक्रवार शाम 4 बजे राहुल गांधी अस्पताल रोड स्थित प्रदेश कांग्रेस के वॉर रूम में मीडिया से मुखातिब होंगे। और उसके बाद रात 8 बजे अल्बर्ट हॉल पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
*पहले दौसा में होनी थी प्रेस कॉन्फ्रेंस*
भारत जोड़ो यात्रा के तहत शेड्यूल के मुताबिक पहले राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस दौसा शहर में होनी थी लेकिन ऐन वक्त पर इसे टाल दिया गया और उसका स्थान जयपुर कर दिया गया है। हालांकि शेड्यूल के मुताबिक कोटा जिले में भी राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी लेकिन वहां भी राहुल गांधी मीडिया से मुखातिब नहीं हो पाए थे।
इधर राहुल गांधी की दौसा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में बदलाव करने को लेकर पार्टी नेताओं का कहना है कि दौसा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए कोई उचित स्थान नहीं मिल पा रहा था साथ ही दौसा में मोबाइल इंटरनेट नेटवर्क भी प्रॉपर नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते पार्टी थिंक टैंक ने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस दौसा की बजाए जयपुर करने का फैसला लिया।

*राहुल के जयपुर दौरे की एक वजह यह भी*
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जयपुर दौरे की एक वजह यह भी बताई जा रही है कि भारत जोड़ो यात्रा जयपुर जिले से होकर नहीं गुजरी है, ऐसे में जयपुर के लोगों को संदेश देने के लिए राहुल गांधी का जयपुर दौरा ऐन वक्त तय किया गया है जिससे कि राहुल गांधी और तमाम नेता जयपुर आएंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ-साथ भारत छोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में अल्बर्ट हॉल पर होने वाले कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
*यह रहेगा राहुल गांधी का जयपुर कार्यक्रम*
शेड्यूल के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार दोपहर को 12 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए दौसा से जयपुर पहुंचेंगे और शाम 4 बजे प्रदेश कांग्रेस के नए मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। रात 8बजे अल्बर्ट हॉल पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रात्रि विश्राम राहुल गांधी जयपुर में ही करेंगे, 17 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए जयपुर से दौसा के लिए रवाना हो जाएंगे

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली