पिता की पत्थर और लट्ठ के वार से कर दी हत्या
प्रतापगढ़ । आज एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जिले के सुहागपुरा थाना क्षेत्र के बरली खोरी गांव में एक मूक-बधिर बालक ने अपने ही पिता की पत्थर और लट्ठ से वार कर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। सुहागपुरा थाना अधिकारी इंद्रजीत रोत ने बताया कि कचोटिया पंचायत के वरली खोरी गांव के रहने वाले मांगीलाल मीणा ने प्रकरण दर्ज करवाया कि उसके भाई हुरजी मीणा का एक नाबालिग बेटा है जो मुक बधिर है वह सुन और बोल नहीं सकता है। परिवार में उसकी पत्नी व एक और बेटा भी है। शुक्रवार शाम को घर के आंगन में मौजूद हुरजी मीणा पर बेटे ने पत्थर और लट्ठ से वार किया। इस दौरान मृतक की पत्नी और दूसरे बेटे ने बीच-बचाव का भी प्रयास किया लेकिन सर पर गहरी चोट आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाद में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुक बधिर बालक शराब पीने का आदी था और शराब नहीं मिलने से परेशान था और आवेश में आकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें