स्विफ्ट कॉलेज के पिछवाड़े मिली जानवरों की नौंची हुई लाश की पहचान

 भीलवाड़ा । शहर के पटेलनगर में मिले शव की पहचान कर ली गई। पुलिस ने पहचान के बाद शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस इस संदिग्ध मौत की जांच कर रही है।  
एएसआई राजेंद्रपाल ने हलचल को बताया कि बुधवार दोपहर स्विफ्ट कॉलेज के पिछवाड़े एक नाले के निकट अज्ञात प्रौढ़ की क्षत-विक्षत लाश झाडिय़ों में पड़ी मिली।  लाश की सूचना पर पुलिस अधिकारी, एफएसएल व डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा। मौके पर झाडिय़ों के बीच मिले इस अज्ञात शव के शरीर का कुछ  हिस्सा जानवर नौंचकर खा गये। चेहरा सुरक्षित, लेकिन आंखें भी नौंची हुई थी।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया था। 
इस शव की पहचान चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी देनिश जैम्स पुत्र जोसफ जैम्स के रूप में कर ली गई। पहचान,मृतक के भाई बापूनगर निवासी लॉरेंस जैम्स पुत्र जोसफ जैम्स ने की। इसके बाद पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। लॉरेंस ने पुलिस को बताया कि उसका भाई देनिश 25 नवंबर को कामकाज के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह लौटकर नहीं आया। 28 नवंबर को प्रताप नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। लाश मिलने की सूचना पर वह पहले मौके पर व बाद में मोर्चरी पहुंचा, जहां शव देखने पर उक्त शव उसके लापता भाई देनिश जैम्स का था। लॉरेंस का कहना है कि उसका भाई देनिश शराब का आदी था। उसे मिर्गी भी आती थी। उसकी मौत पर भाई ने किसी तरह की शंका जाहिर नहीं की। पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानते हुये जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली