दीवार गिरने से चार मजदूर दबे, एक की मौके पर ही मौत
अजमेर के श्रीनगर रोड पर जर्जर भवन को तोड़ने के दौरान दीवार ढहने से खाना खा रहे चार मजदूर दब गए। इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए, जिनमें एक हालात नाजुक बनी हुई है।घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि क्षेत्रवासी पहले ही इस भवन की दीवार को लेकर शिकायत कर चुके हैं। वहीं मृतक किशनगंज बिहार निवासी अली अब्बास (47) है, जो अजमेर के शीशा खान में किराए का मकान लेकर रहा था। वहीं घायलों में कन्हैयालाल, करण लोट और विशाल हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें