दीवार गिरने से चार मजदूर दबे, एक की मौके पर ही मौत

 


अजमेर के श्रीनगर रोड पर जर्जर भवन को तोड़ने के दौरान दीवार ढहने से खाना खा रहे चार मजदूर दब गए। इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए, जिनमें एक हालात नाजुक बनी हुई है।घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि क्षेत्रवासी पहले ही इस भवन की दीवार को लेकर शिकायत कर चुके हैं। वहीं मृतक किशनगंज बिहार निवासी अली अब्बास (47) है, जो अजमेर के शीशा खान में किराए का मकान लेकर रहा था। वहीं घायलों में कन्हैयालाल, करण लोट और विशाल हैं।
जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर रोड पर भाटी वाली गली में एक मकान के जर्जर होने पर नया निर्माण के लिए दीवार हटाई जा रही थी। इसी बीच वे दीवार को तोड़ना छोड़कर खाना खाने के लिए बैठ गए। इस दौरान अचानक दीवार ढह गई और वहां काम कर रहे छह मजदूर दब गए। इस दौरान एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए।
वहीं, दीवार के पास खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। सूचना मिलने पर पार्षद मनीष सेठी सहित क्षेत्रीय लोग पहुंचे और दमकल व पुलिस को सूचना की। नगर निगम कर्मचारी व पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली