सरपंच की सतर्कता ने अजगर से बचाई एक परिवार की जान

 


राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) जिले के पंसुद  ग्राम पंचायत में स्तिथ खेतो की भागल में एक परिवार के घर मे 7 फ़ीट लम्बा अजगर घुस गया । जिस पर एक महिला व उनके बच्चे डर से परेशान होने लगे । पसुन्द सरपंच अयन जोशी को सूचना मिलते ही जोशी तुरंत प्रभाव से मोके पर पहुचे ओर स्तिथि की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग को सूचना दी । सूचना प्राप्त करते ही वन विभाग से नैनाराम वनपाल राजसमन्द, नवीन गहलोत वन्यजीव प्रेमी पीपरड़ा, कमलेश कीर होमगार्ड, घनश्याम पूर्बिया होमगार्ड व मदन बैरवा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे जहाँ सरपंच जोशी ने उन्हें स्तिथि से अवगत करवाया । वन्यजीव प्रेमी नवीन गहलोत ने अजगर को पकड़ने के लिए अपनी कला का प्रयोग करते हुए अजगर के मुँह को पकड़कर उसे काबू में कर लिया । उसके बाद टीम की मदद से उसे एक बोरी में डालकर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया जहाँ से उस अजगर को व्यवस्थित जगह जंगल मे छोड़ा गया । सरपंच जोशी ने सभी का धन्यवाद किया व ग्रामवासियों को हर स्तिथि में सदैव उनके साथ खड़े रहने का वादा किया जिसे वह बखूबी निभा रहे है । परिवार की महिला, बच्चो व पड़ोसियों ने सरपंच जोशी को धन्यवाद दिया । उसके बाद तासोल रोड पर स्तिथ एक मॉर्बल फैक्ट्री में पैंथर पाए जाने की सूचना मिलने पर वनविभाग की टीम के साथ सरपंच जोशी वहाँ पहुचे ओर वन विभाग के अधिकारियों के साथ मौका मुआयना करने के बाद पैंथर को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू करने का निवेदन किया जिस पर वन विभाग अधिकारियों ने हर संभव मदद करने का कहा । एक जनप्रतिनिधि अपनी जनता के लिए सदैव तैयार रहता है ये सरपंच जोशी हर समय उदाहरण के तौर पर साबित करते रहते है ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली