रायला धर्म तालाब से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू
रायला । रायला में स्थित धर्म तालाब में व्याप्त अतिक्रमण के मामले में लोगों ने जिला कलेक्टर सहित सभी उच्च अधिकारियों को शिकायत करने के बाद प्रशासन हरकत में आया और अतिक्रमण हटाने के लिए 6 अतिक्रमणकारियों को 14/11/2022 को नोटिस जारी कर दिए थे लेकिन अतिक्रमणकारियों ने तालाब के पेटे से किए गए अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया। फलत: आज नायब तहसीलदार रायला गोपाल जीनगर मय पुलिस जाब्ते के धर्म तालाब के पेटे में अतिक्रमण स्थल पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में अतिक्रमणकारियों ने नायब तहसीलदार के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पर समर्थन किया।अतिक्रमण हटाने के लिए ग्राम पंचायत ने संसाधन उपलब्ध कराए हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें