होटल में चाय पीने गये दोस्तों पर दो कारों से आये लोगों ने हॉकी व सरियों से किया जानलेवा हमला

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। हनुमान नगर थाना इलाके में होटल पर चाय पीने गये दोस्तों में से दो पर दो कारों से आये लोगों ने हॉकी व सरियों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दो दोस्त घायल हो गये। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। 
हनुमान नगर पुलिस के अनुसार,देवली के वार्ड नंबर 12 तेली मोहल्ला निवासी रोहित गोठवाल पुत्र देबीलाल बैरवा ने रिपोर्ट दी कि  28 नवंबर 2022 की रात  9:30 बजे के लगभग  वह अपने दोस्त प्रदीप साहू व नरेन्द्र सिंह राणावत के साथ नाना होटल में चाय-पानी पीने गया था।  जहां तीनों दोस्त चाय पीने के लिए नाना होटल के अन्दर बैठे  थे कि अचानक  सफेद व रेड कार में सवार होकर 10-12 अज्ञात व्यक्ति होटल पर आये। इनके हाथों में  लाटियां, हॉकी  एवं सरिया थे। ये लोग गाडिय़ों से उतर कर आये और परिवादी व उसके दोस्त पर सरियों व हॉकी  से जानलेवा हमला कर दिया।रोहित केे सिर में गहरा घाव  और दायां हाथ फ्रैक्चर हो गया। उसे घायल अवस्था में पटकर  दोस्त  प्रदीप साहु के पीछे दौड़कर  उसे पकड़ा व डन्डो से मारा, जिससे प्रदीप के भी हाथ में चोटे आयी। ये लोग हमले के बाद वहां से चले गये। इन दो गाडियों में से एक रेड कलर गाडी  उदयपुर परिवहन विभाग से पंजीकृत  है। पीडि़त रोहित का कहना है कि वे, इन लोगों को  जानते भी नही है । हमारे व उनके बीच किसी प्रकार की कोई रंजिश भी नही है । रोहित का कहना है कि अगर होटल में लोग नहीं होते तो वे लोग हमें  जान से खत्म कर देते। पुलिस ने रोहित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली