नोटिस देने गई थी पुलिस, बदमाशों ने पुलिस कांस्टेबल का हॉकी से पैर तोड़ दिया
बाड़मेर के चौहट्टन में नोटिस तामील कराने आई पाली पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। हमले में एक कांस्टेबल घायल हो गया। सूचना पर पहुंची चौहटन पुलिस ने कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती करवाया। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पाली जिले के सांडेराव थाना का एक कांस्टेबल मोहनलाल पुत्र पूनमाराम धोखाधड़ी के मामले में नोटिस तामिल करवाने के लिए आरोपी के घर चौहटन दूधवा पहुंचा। आरोपी के घर पहुंचने से पहले ही 4-5 लोगों ने कांस्टेबल मोहनलाल को घेर लिया और रास्ता रोककर उसके मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में कांस्टेबल का पैर फ्रैक्चर हो गया। सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद कांस्टेबल को चौहटन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पर कांस्टेबल का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें