भीलवाड़ा टेक्सटाइल सीटी में ओवरब्रिज निर्माण को लेकर भाजपा ने सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा | टेक्सटाइल सीटी की बढ़ती आबादी एवं यातायात के बढ़ते दबाव और प्रभाव को लेकर आए दिन रेलवे फाटक सहित रेलवे पटरियों के सहारे-सहारे स्थित काॅलोनी वासियों को आये दिन लगने वाले जाम, भीड़ के कारण होने वाली दुविधाओं और दुर्घटनाओं को देखते हुए ओवरब्रिज निर्माण शहर के नागरिकों की महती आवश्यकता बन चुकी है इसी को लेकर आज भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर महोदय के नाम पर ज्ञापन सौंपा भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया की लगभग एक दशक पूर्व भीलवाड़ा वासियों की इस मांग और आवश्यकता को समझते हुए जिंदल शाॅ लिमिटेड ने नगर परिषद के साथ एग्रीमेन्ट किया था। भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने आरोप लगाया कि जिंदल शाॅ लिमिटेड की पहुंच व राजनीतिक शक्ति के साथ कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रियाओं के जाल में उलझा दिया तथा प्रशासन सरकार और न्यायालयों तक को गुमराह करते हुए कम्पनी ने एग्रीमेन्ट के बावजूद नियत समय सीमा में ओवरब्रिज का निर्माण नहीं कर भीलवाड़ा शहर की जनता के साथ धोखा कर रही है। जिसमें भ्रष्टाचार व प्रशासनिक - राजनैतिक मिलीभगत प्रतीत होती है। भीलवाड़ा राजस्थान हिन्दुस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया भर में टेक्सटाइल सीटी के नाम से विख्यात हो चुका है जहां करोड़ों का कारोबार टेक्सटाइल के रूप में होता है। वहीं भीलवाड़ा जिले में खनिज के अपार भण्डार है। हिन्दुस्तान जिंक, वेदान्ता ग्रुप, जिन्दल शाॅ सहित कई बड़े-बडे समूह भीलवाड़ा में स्थित है। वहीं भीलवाड़ा जिले का डी.एम.एफ.टी. फण्ड भी पर्याप्त है । ऐसे में ओवरब्रिजों का निर्माण नहीं होना जिला प्रशासन व राज्य सरकार की अनदेखी लापरवाही के साथ विकास में बाधा दर्शाता है। भीलवाड़ा शहर की बढ़ती आबादी और आवश्यकताओं के देखते हुए जिला प्रशासन व राज्य सरकार को तुरन्त अन्य जिला केन्द्रों की भांति यहां पर भी ओवरब्रिजों का निर्माण किया जाना चाहिए। ताकि आमजन को आये दिन भीलवाड़ा शहर में लगने वाले यातायात अवरोध से एवं दुर्घटनाओं से मुक्ति मिल सके। जिला प्रशासन द्वारा सम्बन्धित विभागों से आपसी वार्ता, समन्वय कर ओवरब्रिज निर्माण के लिये प्रस्ताव बनाकर निर्माण कार्य करवायें नही तो जिला भाजपा द्वारा जन आन्दोलनात्मक कदम उठाया जायेगा। जिसके तहत धरना, प्रदर्शन, पोस्टकार्ड अभियान, मिस्ड काॅल तथा विभिन्न संस्थाओं, संगठनों, समाजों आदि को जोड़े जायेंगे। जिसका शुभारम्भ 25 दिसम्बर 2022, रविवार को प्रातः सूचना केन्द्र चोराहे से होगा। इस दौरान जिला महामंत्री बाबूलाल टाक भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी भाजपा जिला मंत्री अनिल चौधरी ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सेन मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंगीवाल पार्षद राम सिंह शक्तावत पार्षद अशोक खंडेलवाल किसान मोर्चा महामंत्री सत्यनारायण गूगड अजीत सिंह केसावत दिनेश सुथार मोहन दिया साथ थे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें