संत समाज बोला-सरजूदास को झूंठा फंसाया, गवाहों का नार्को टेस्ट हो और जांच करें सीबीआई : संत समाज करेगा आन्दोलन
भीलवाड़ा (हलचल)। श्री विरक्त मेवाड़ संत संगठन सेवा संस्थान ने आज घोड़ास के हनुमान मंदिर के संत सरजूदास को झूंठा फंसाने और उसकी ख्याति को धमिल करने के मामले की निष्पक्ष जांच और प्रार्थिया व गांव के नार्को व पोलीग्राफी टेस्ट कराने के साथ ही सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। अगर न्याय नहीं मिला तो संत समाज आन्दोलन पर उतर जाएगा। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें