नर्मदा नदी की परिक्रमा को निकले शर्मा पहुंचे अमरकंटक
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा से नर्मदा नदी की परिक्रमा करने निकले पं जगदीश चंद्र शर्मा अमरकंटक पहुंच गये है। लगभग चार हजार किलोमीटर की पदयात्रा करने वाले वाले वो शाहपुरा के पहले व्यक्ति है। साढे तीन माह पूर्व ओंकारेश्वर से पदयात्रा के रूप में रवाना हुए पं जगदीश चंद्र शर्मा वर्तमान में अमरकंटक पहुंच चुके है। उनकी परिक्रमा की पदयात्रा शिवरात्रि तक पूर्ण होगी। अब तक वो चार राज्यों के लगभग 125 शहरों से होकर अमरकंटक पहुंचे है। पं जगदीश चंद्र शर्मा ने सड़क मार्ग के बजाय नदी के किनारे किनारे पहाड़ी व कंटीले मार्ग को चुका है। सर्दी के इस सितम में भी उनकी पदयात्रा अनवरत जारी है। प्रतिदिन लगभग 20 किलोमीटर पं शर्मा पैदल चल कर इस पड़ाव पर पहुंचे है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें