दौसा में सचिन पायलट ने राहुल गांधी को दिखाई ताकत, क्या अब सूबे की सियासत में भरेंगे उड़ान?
सचिन पायलट ने अपने क्षेत्र दौसा में राहुल गांधी को ताकत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. राहुल गांधी भी इस तरह के भव्य स्वागत को देखकर उत्साहित दिखाई दिए. कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर जा रही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान से गुजर रही है. प्रदेश में कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने पर मनाए जा रहे जश्न के बीच यात्रा के सौवें दिन राहुल दौसा पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेता व टोंक विधायक सचिन पायलट भी उनके साथ थे. पायलट के पूर्व संसदीय क्षेत्र में लोगों ने यात्रा का जोरदार अंदाज में ऐतिहासिक स्वागत किया. सड़क से लेकर छतों तक हजारों लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा. समर्थकों ने गांधी और पायलट के पक्ष में जमकर नारेबाजी की. जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए. अनेक स्थानों पर छतों से फूल भी बरसाए गए. अपने क्षेत्र में पायलट ने गांधी को ताकत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. गांधी भी इस तरह के भव्य स्वागत को देखकर उत्साहित दिखाई दिए. पायलट परिवार का गढ़ है दौसा ऐसा रहा है सचिन का सियासी सफर भारत जोड़ो यात्रा में हैं सक्रिय चर्चा में है सचिन की टीशर्ट |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें