मांडलगढ़ ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगठन कार्यकारिणी का गठन
मांडलगढ़ ! ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगठन की ब्लॉक कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से गठन किया गया जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष छोटू लाल रेगर एचडब्ल्यूसी रलायता को मनोनीत किया गया! अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने के बाद छोटू लाल रेगर ने बताया कि भीलवाड़ा जिले 204 सीएचओ मार्च 2022 से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं लेकिन विगत आठ महीनों से सीएचओ को इंसेंटिव नही दिया गया ना ही महीने वार वेतन मिलता है,और मोबाइल रिचार्ज , सीएचओ के नियमितीकरण आदि मुख्य मुद्दो के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहूँगा और ब्लॉक स्तर पर आ रही समस्याओं को बीसीएमओ से मिलकर जल्द समाधान करवाया जाएगा! मीटिंग में दौरान चांदमल रेगर, कैलाश चंद्र शर्मा, लोकेश मीणा, राधारानी, दर्पण, उमा शंकर , सुखपाल, रामफूल ,जलधारी, हरमन सिंह आदि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स मौजूद रहे! |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें