भूतेश्वर बालाजी मंदिर को तोडऩे का प्रयास नहीं रोका गया तो नागा साधु संतों के साथ कल देंगे धरना

 


भीलवाड़ा (हलचल)। नेशनल हाइवे पर बीलिया कला गांव के निकट स्थित हनुमान मंदिर एवं आश्रम के साथ ही बालाजी की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ध्वस्त करने की कोशिश करने और साध्वी पर हमले के विरोध में आज संत समाज ने कलक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं साध्वी देवगिरी ने चेतावनी दी कि अगर मामला नहीं सुलझता है तो बुधवार को नागा साधु और संत जिला कलक्टर कार्यालय पर धरना देंगे। 
नेशनल हाइवे मार्ग पर जगदम्बा प्रोसेस के पास भूतेश्वर बालाजी मंदिर जिसे छौ बावड़ी सगस जी के नाम से भी जाना जाता है। जिसका निर्माण 1985 में बाल बापूगिरी नागा द्वारा किया गया था। जिसकी लम्बाई 250 गुणा 60 फीट है। आश्रम की इस कीमती जमीन को हड़पने के लिए भूमाफियाओं द्वारा साध्वी देवगिरी महाराज पर आत्मघाती हमले के प्रयास किये गये। इन लोगों द्वारा मंदिर की जमीन व आश्रम हड़पने के लिए मूर्ति तोडऩे का भी प्रयास किया। आश्रम के चारों ओर लगी तारबंदी को ध्वस्त कर दिया। साध्वी ने आरोप लगाया कि अज्ञात भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो ये आश्रम की जमीन हड़प लेंगे। हमीरगढ़ तहसीलदार पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन में कहा गया है कि अधिकारी भू माफियाओं से मिले हुए है और कभी भी मंदिर को ध्वस्त कर सकते है। साध्वी ने चेतावनी दी कि अगर मंदिर और मूर्ति तोडऩे का प्रयास किया गया तो बड़ा आन्दोलन होगा और भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तो बुधवार से नागा अखाड़ा के संत यहां जमा होंगे और धरना देंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली