घर से स्कूल के लिए निकली दो नाबालिग बहनों का अपहरण, पिता ने पीछा भी किया, लेकिन पकड़े नहीं जा सके अपहरणकर्ता
भीलवाड़ा हलचल । शहर के प्रतापनगर थाना इलाके से दो नाबालिग बहनों का घर से स्कूल जाते समय दो युवकों ने अपहरण कर लिया। इस दौरान नाबालिक छात्राओं के पिता ने पीछा भी किया, लेकिन न तो अपहरणकर्ता पकड़े गए और न हीं दोनों नाबालिक लड़कियां मिली ।ऐसे में उनके पिता ने एफ आई आर दर्ज करवाई है। पुलिस दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ ही अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी हुई है । प्रताप नगर पुलिस के अनुसार थाना सर्किल में रहने वाली 15 और 13 साल की दो नाबालिग बहनें गर्ल्स स्कूल के लिए निकली थी लेकिन वे स्कूल नहीं पहुंची। इसकी सूचना छात्राओं के पिता को स्कूल से मिली। इस पर वह अपनी नाबालिग बेटियों की जानकारी लेने घर से स्कूल के लिए रवाना हुए। इसी दौरान स्कूल के कोने पर मोटरसाइकिल मिली जिस पर परिवादी की दोनों नाबालिग बेटियां पीछे बैठी थी, जबकि मोटरसाइकिल इन छात्राओं के मोहल्ले में रहने वाले दीपक और जसवंत चला रहे थे। परिवादी को देखकर दोनों युवक मोटरसाइकिल को तेजी से भगा कर ले गए। परिवादी ने पीछा भी किया, लेकिन उनके बारे में कोई पता नहीं चल पाया। परिवादी ने दीपक और जसवंत के खिलाफ प्रताप नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया ।पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों नाबालिग लड़कियों के अपहरण के आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें