कुंभा सर्कल पर मकान में मिली लाश, खबर हत्य की, मौत साधारण
भीलवाड़ा( हलचल) प्रताप नगर थाना अंतर्गत कुंभा सर्किल से एस के प्लाजा चौराहे के बीच एक मकान में एक व्यक्ति की लाश पड़ी मिली है घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। किसी ने प्रतापनगर थाना पुलिस को सूचना दी की आजाद नगर में एक मकान में युवक की हत्या हो गई है लाश पड़ी है । इस पर पुलिस वहां पहुंची तो एक 30 वर्षीय युवक कमलेश तेली का शव उसके कमरे में पड़ा मिला लेकिन उसके शरीर पर कोई चोटे नही थी। मोके को उल्टी की हुई थी। कमलेश पिता मोहन लाल तेली मूलतः मुसी ग्राम का रहने वाला बताया गया है । प्रारंभिक जांच पड़ताल में बात सामने आई है कि उसकी मौत हार्ड अटैक से हो सकती है ।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें