तीन दोस्तों पर बाघ ने किया हमला, एक को जबड़े में दबाकर ले गया, बुरे हाल में मिला शव

 


दोस्तों के साथ शनिवार शाम घूमने गए नफीस को बाघ उठा ले गया था। युवक का शव रविवार को धुलवा बीट के पास झाड़ियों में मिला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार स्कूटी से खताड़ी निवासी नफीस अपने पड़ोसी दोस्त मो. शमी और इंदिरा कॉलोनी निवासी रवि नेगी के साथ माहान क्षेत्र में घूमने गया था। बताया कि तीनों कॉबेर्ट टाइगर रिजर्व में धनगढ़ी गेट के पास पनोद नाले में बैठकर शराब पी रहे थे।



इसी बीच जंगल से आए एक बाघ ने नफीस पर हमला बोला और जबड़े में दबाकर उसे जंगल में ले गया। वन कर्मियों की टीम ने रात में सर्च अभियान चलाया, लेकिन शव नहीं मिला। रविवार सुबह वन विभाग ने फिर अभियान चलाया और बुलवा बौढ़ के पास नफीस का शव लहूलुहान हाल में झाड़ियों से बरामद हुआ। कोतवाल अरुण कुमार सेना ने बताया कि युवक का रविवार का पोस्टमार्टम कर परिजन का सौंप दिया गया।

चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन किया निरीक्षण
प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक डॉ. समीर सिन्हा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सिन्हा ने वन कर्मियों से चिह्नित बाघों को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कॉर्बेट निदेशक डॉ. धीरज पांडेय और रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने लोगों से बाद को रेस्क्यू किए जाने तक वन क्षेत्र में नहीं जाने की अपील की है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा