तीन दोस्तों पर बाघ ने किया हमला, एक को जबड़े में दबाकर ले गया, बुरे हाल में मिला शव
दोस्तों के साथ शनिवार शाम घूमने गए नफीस को बाघ उठा ले गया था। युवक का शव रविवार को धुलवा बीट के पास झाड़ियों में मिला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार स्कूटी से खताड़ी निवासी नफीस अपने पड़ोसी दोस्त मो. शमी और इंदिरा कॉलोनी निवासी रवि नेगी के साथ माहान क्षेत्र में घूमने गया था। बताया कि तीनों कॉबेर्ट टाइगर रिजर्व में धनगढ़ी गेट के पास पनोद नाले में बैठकर शराब पी रहे थे।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें