केंद्रीय मंत्री गुर्जर ने मालासेरी देवनारायण व सवाईभोज में किये दर्शन, हुआ स्वागत सत्कार
भीलवाड़ा । केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल सिंह गुर्जर के एक दिवसीय जन आक्रोश सभा आसींद में शामिल होने भीलवाड़ा में पहुंचे और मालासेरी देवनारायण मंदिर पर भगवान देवनारायण जी के व पैनोरमा में दर्शन कर सवाई भोज महाराज के भी दर्शन किए । इस मौके पर मांडल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक प्रत्याशी उदय लाल भडाणा के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल सिंह गुर्जर का माल्यार्पण व साफा भगवा दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया उसके पश्चात केंद्रीय मंत्री आसींद स्थित जन आक्रोश सभा में शामिल हुए। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें