तीन लाख से अधिक का बिल बकाया होने से काटा उपतहसील कार्यालय का कनेक्शन, ग्रामीण हो रहे हैं परेशान

 


बड़लियास (रोशन वैष्णव ) बड़लियास । उप तहसील का 3,42,789 का बकाया बिजली का बिल जमा नहीं होने पर विद्युत विभाग ने उप तहसील का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। विद्युत के अभाव में पिछले 1 माह से  ऑनलाइन रजिस्ट्री ना होने से ग्रामीणों को बैरंग लौटना पड रहा है इससे पूर्व लोगों ने विद्युत बिल जमा न कराने पर उप तहसील के बाहर विरोध जताया बाद में नायब तहसीलदार ने वैकल्पिक तौर पर कुछ दिन के लिए जनरेटर की व्यवस्था कर रजिस्ट्री कार्य प्रारंभ किया।

जानकारी अनुसार बडलियास उप तहसील के शुरू होने से अब तक का 3,42,789से भी अधिक का विद्युत बिल बकाया चल रहा है। इस पर विद्युत विभाग द्वारा उप तहसील का कनेक्शन विच्छेद कर दिया। जानकारी मिली है कि वर्ष 2015 से जब उप तहसील का कार्य शुरू हुआ तब से अब तक का बकाया विद्युत बिल जमा नहीं होने से विद्युत विभाग ने लंबे समय बाद अब विद्युत कनेक्शन काट दिया है। एईएन सीताराम मीणा ने बताया कि इससे पूर्व भी दो बार कनेक्शन काटा गया लेकिन बाद में जमा कराने की बात पर उसे पुनः जोड़ दिया गया था विद्युत विभाग का उप तहसील में 3,42,789से अधिक का बिल बकाया होने से इस बार उच्च अधिकारियों के आदेश पर कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया। नायब तहसीलदार भेरूलाल चौधरी से बात करने पर बताया कि‍ जिला कलेक्टर को इस बारे में अवगत करा दिया गया है, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी इस संबंध में कोई उचित समाधान नहीं हो रहा है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लोग बिना रजिस्ट्री के बैरंग लौट रहे हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली