प्रेमिका ने सोचा नहीं होगा कि प्रेमी का बस एक फोन न उठाना पड़ जाएगा इतना भारी, दे दी रूह कंपा देने वाली सजा
बूंदी . राजस्थान में हत्याओं ने इस साल रिकॉर्ड बना लिया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इस साल पिछले किसी भी साल की तुलना में हत्या की वारदातों में कहीं ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। यहां मामूली सी बात पर लोग हत्या करने से नहीं चूक रहे और मर्डर भी बेहद जघन्य तरीक से। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बूंदी शहर से सामने आया है। 35 साल की एक महिला की लाश पुलिस को बूंदी के डाबी थाना इलाके से मिली थी। अब रविवार शाम पुलिस ने इस महिला की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है। महिला का नाम ज्ञानी देवी भील है और उसके प्रेमी का नाम चंद्र प्रकाश प्रजापति है। पहचान न हो इसलिए कुचल दिया चेहरा, पर साथी ने पहचान लिया पति से था विवाद, मिला प्रेमी पर उसने दे दी खौफनाक मौत |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें