बागोर मैं रामरेवाड़ी और तालाब की पाल से छेड़छाड़ की विरोध में ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा (हलचल)। जिले के बागोर कस्बे के ग्रामीणों ने पंचायत पर धार्मिक स्थल व तालाब की पाल से छेड़छाड़ करने के विरोध में आज जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि कस्बे के बस स्टैंड के निकट रामरेवड़ी नमक धर्मस्थला जिसकी चारदीवारी को पंचायत में तो डाला है वही तालाब की पाल को तोड़कर चौड़ा किया जा रहा है इन दोनों कार्यों से लोगों में आक्रोश है ग्रामीणों ने यह दोनों कार्य रुकवाने की मांग की है ज्ञापन देने वालों में सुनील ओझा छोटू माली राजकुमार सेन दिपेस देवपुरा शिव माली कन्हैया लाल माली बालू सिंह चौहान जयदेव सिंह भाटी सुनील देवपुरा शिव जीनगर मदन लोहार सुशील ओझा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें