खाखले से भरी ट्रॉली पलटने से चालक की मौत
सवाईपुर सांवर वैष्णव. सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती चांदगढ़ गांव के पास बड़लियास मार्ग पर खाखले से भरी ट्रैक्टर की ट्रॉली के पलटने से ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, सूचना पर बड़लियास थाना प्रभारी शिवचरण मय जाब्ता मौके पर पहुंचे | थाना प्रभारी शिवचरण ने बताया कि बड़लियास सवाईपुर मार्ग पर चांदगढ़ गांव के पास आज रविवार रात को काबली से भरे हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से ट्रैक्टर चालक की ट्रैक्टर टायर के के नीचे आने से मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने टायर के नीचे दबें युवक को बाहर निकाला, शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा |आसपास मृतक युवक की पहचान की जा रही है | थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक युवक प्रथम दृष्टया संभवत ट्रैक्टर का चालक की हो सकता है | ट्रैक्टर ट्रॉली को जेसीबी मशीन से खड़ा करवाकर थाने लाकर खड़ा किया | इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण व राहगीरी मौके पर जमा हो गई || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें