भीलवाड़ा में हिंदू जनजागृति समिति का हिंदू राष्ट्र जागृति अभियान

 


भीलवाड़ा - विश्व का विचार करे तो आज हिन्दू अल्पसंख्यक हो गए है । आज 52 देश इस्लामिक है, 157 ईसाई है । हिंदू धर्म को मान्यता देनेवाला एक भी देश नहीं । भारत भी सेकुलर है । इसका लाभ लेकर आज लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्म परिवर्तन ऐसे अनेक षड्यंत्र में हिंदू समाज को प्रताड़ित किया जा रहा है । हिंदू अपने ही देश में असुरक्षित हो गया है । यदि हिंदू समाज धर्म शिक्षा लेकर धर्म का आचरण करता है, तो वह स्वयं की रक्षा के साथ-साथ हिंदू धर्म और संस्कृति की भी रक्षा कर पाएगा, ऐसा प्रतिपादन हिंदू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगले जी ने किया । हिंदू जनजागृति समिति की ओर से पूरे देश में हिंदू राष्ट्र जागृति अभियान का प्रारंभ किया गया है । जिसके अंतर्गत जयपुर, अजमेर के पश्चात आज भीलवाड़ा पधारें । 

 

यहां के भारत विकास परिषद के सभागृह में आयोजित एक व्याख्यान को उन्होंने संबोधित किया । उन्होंने बताया कि सभी समस्याओं का एक ही समाधान है भारत को संवैधानिक रूप से हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए । विश्व में हिंदुओं का एक भी देश नहीं है । धर्म के आधार पर विभाजन होने के बाद स्वतंत्रता के पश्चात भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना आवश्यक था । देश में आपातकाल के समय और संवैधानिक रूप से इस देश को सेक्युलर (धर्मनिरपेक्ष) बनाया गया । इस कारण आज हिंदू ना अपने मंदिरों का धन धर्म हित के लिए उपयोग कर पा रहा है । ना बच्चों को पाठशाला के माध्यम से अपने धर्म संस्कृति की शिक्षा दे पा रहा है । यही स्थिति बदलने के लिए हिंदू राष्ट्र अत्यंत आवश्यक है ।

इस समय हिंदू जनजागृति समिति के मध्यप्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने हलाल सर्टिफिकेशन एक राष्ट्रविरोधी षड्यंत्र है । जिसका हमे बहिष्कार करना होगा, ऐसा आवाहन उन्होंने किया । 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा