क्षतिग्रस्त पुलिया के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, जांच रिपोर्ट पर टिकी निगाहें

 

भीलवाड़ा (हलचल)। 13 करोड़ 8 लाख रुपए की लागत से नगर विकास न्यास द्वारा बनवाई जा रही पालड़ी पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। न्यास अधिकारियों ने तोडफ़ोड़ की आशंका जताई थी जबकि पुलिस अब तकनिकी जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। 
कोठारी नदी पर केशव पोरवाल अस्पताल के निकट अजमेर की एक कम्पनी द्वारा बनाई जा रही 13 करोड़ रुपए लागत की पालड़ी पुलिया तीन दिन पहले सुबह क्षतिग्रस्त मिली थी। इस पर जिला कलक्टर ने मौका मुआयना किया तब नगर विकास न्यास के निर्माण शाखा के आला अधिकारियों ने जेसीबी से तोडफ़ोड़ की बात कही। इस पर कलक्टर आशीष मोदी ने पुलिस में मामला दर्ज कराने के निर्देश दिये थे और इसके बाद तीन अलग-अलग कमेटियों से जांच भी करवाई जा रही है कि आखिर यह पुलिया क्षतिग्रस्त कैसे हुई। 
सुभाष नगर थाना प्रभारी ने घटना के दूसरे दिन ही मौका मुआयना किया और जांच के लिए एफएसएल टीम बुलाकर नमूने भी इकट्ठे कर लिये लेकिन अभी तोड़ फोड़ जैसी बात सामने नहीं आ पाई है इसकी जांच की जा रही है। पुलिस तकनिकी रिपोर्ट का भी अब इंतजार कर रही है। इस पुलिया को किसी ने नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है या नहीं, यह तो जांच का विषय है लेकिन जानकार लोगों को मानना है कि पुलिया को नुकसान पहुंचाने की संभावना कम है यह घटिया सामग्री के कारण ही क्षतिग्रस्त हुई है। लेकिन वास्तविकता जांच के बाद ही साफ हो पाएगी। इस बीच जयपुर से भी जांच टीम यहां आनी है जिसकी रिपोर्ट पर ही पिछले दिनों ने नगर विकास न्यास ने ठेकेदार को 4 करोड़ 38 लाख रुपए का भुगतान किया था। रिपोर्ट में पुलिया को ठीक बताया गया। अब यह कम्पनी जांच में क्या रिपोर्ट देगी। इस पर भी सभी की निगाह लगी हुई है। सार्वजनिक निर्माण विभाग भी जांच कर अपनी रिपोर्ट देगा और यह सभी रिपोर्टें सात दिन में आनी है। इसके बाद ही जिम्मेदारी तय होगी कि पुलिया घटिया निर्माण के कारण टूटी है या किसी ने तोड़ी है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली