राजस्थान में एक बार आएगा अंबानी परिवारः इस अवसर के चलते पहुंचेगा नाथद्वारा, होगा जश्न का माहौल
राजसमंद | देश के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार कल राजस्थान में होगा। दरअसल अंबानी परिवार राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी के मंदिर में कल आ रहा है। इस मौके के लिए मंदिर को पिछले 2 दिनों से फूलों और लाइटों से सजाया जा रहा है। करीब दो दर्जन से ज्यादा कारीगर इस काम में लगे हुए हैं। नाना और पर नानी बनने की खुशी में आशीर्वाद लेने आ रहा परिवार श्रीनाथ जी से अंबानी परिवार का रहा गहरा नाता सामान्य श्रद्धालुओं को हो सकती है परेशानी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें