डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

भीलवाड़ा/मांडल (सुरेन्द्र/प्रहलाद)। जिले के घोड़ास गांव के प्रसिद्ध डांग के हनुमान मंदिर के महंत सरजूदास महाराज को मांडल पुलिस ने बुधवार सुबह नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में हनुमान वाटिका से गिरफ्तार कर लिया गया। आश्रम से ले जाने के बाद महाराज ने कोई संदिग्ध बीज का सेवन कर लिया इस पर पुलिस ने उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल केआईसीयू वार्ड में ऐहतियात के तौर पर भर्ती कराया है। अस्पताल में कड़ी सुरक्षा की गई और महाराज से किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस के आला अधिकारी भी अस्पताल परिसर में डेरा डाले हुए है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने हलचल को बताया कि डांग के हनुमान मंदिर के महंत सरजूदास महाराज को पोक्सो एक्ट के तहत हनुमान वाटिका से गिरफ्तार कर लिया। चंचल मि‍श्रा ने प्रसि‍द्ध कथा वाचक संत आशाराम को भी गि‍रफ्तार कि‍या था।
जानकारी के अनुसार महाराज को गिरफ्तार करने से पहले वाटिका के पास तीन अलग-अलग गाडिय़ां खड़ी हुई थी। इनमें से एक गाड़ी में सरजूदास महाराज को बिठाकर पुलिस अपने साथ ले गई। वही मांडल थाने पर एहतियात के तौर पर विभिन्न थानों के जाप्ते के साथ ही रिजर्व पुलिस बल तैनात किया गया है, हनुमान वाटिका घोड़ास के बाहर भी पुलिस बल तैनात किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि घोड़ास डांग के हनुमान जी के महंत सरजूदास पर एक नाबालिग  बालिका के साथ यौन शौषण का मामला दर्ज करवाया गया था जिसके चलते मांडल पुलिस महंत को गिरफ्तार किया है। वही किसी प्रकार के विरोध की संभावना के चलते एहतियात के लिए आसींद , करेड़ा , बनेड़ा , रायला , बागोर , पुर थाने के जाप्ते के साथ ही रिजर्व पुलिस बल अलसुबह से ही थाने पर तैनात किया गया है । एडिशनल एसपी चंचल मिश्रा व गोरधन लाल , डिप्टी सुरेन्द्र कुमार कुमावत थानाधिकारी विनोद कुमार मीणा पूरे घटना क्रम पर नजर बनाए हुए है। मामले की जांच पड़ताल उप अधीक्षक सुरेन्‍द्र कुमार कर रहे है। उन्‍होेने गि‍रफ्तारी में अहम भूमि‍का नि‍भाई है।
बीज खाने के बाद सरजूदास को कराया आईसीयू में भर्ती :
उधर दोपहर बाद पुलिस सरजू दास महाराज को लेकर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंची जहां उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने हलचल को बताया कि सरजूदास महाराज ने कोई संदिग्ध बीज का सेवन कर लिया। इसके बाद पुलिस उन्हें ऐहतियात के तौर पर अस्पताल लाई है और भर्ती कराया है। लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया कि उन्होंने कौनसे बीज का सेवन किया। क्या वह जहरीला है ? डॉक्टर दौलत मीणा व अन्य महाराज की स्थिति पर निगाह रखे हुए है। वहीं अस्पताल के बाहर और आईसीयू वार्ड के प्रवेश द्वार पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। 
एसिड फैंकने का भी लगा है आरोप :
डांग के हनुमान मंदिर के महाराज सरजूदास पर एक महिला ने पिछले दिनों एसिड फैंककर जलाने का भी आरोप लगाया है। महिला को जली हुई हालत में पिछले दिनों उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया था। इस मामले का भी अभी खुलासा नहीं हो पाया था कि एक नाबालिगा ने महाराज पर कुटिया में ही दुष्कर्म करने का आरोप लगा दिया। इसी मामले में आज पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी। 

संत आशाराम को भी गि‍रफ़्तार कि‍या था मि‍श्रा ने :

प्रसि‍द्ध कथा वाचक संत आशाराम के खि‍लाफ भी बलात्‍कार का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में संत को गि‍रफ्तार करने वाली पुलि‍स टीम में चंचल मि‍श्रा भी शामि‍ल थी। संत आशाराम तब से अब तक जेल में ही है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा