डांग के हनुमान मंदिर के सरजूदास दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार, खाये संदिग्ध बीज, आईसीयू में भर्ती
भीलवाड़ा/मांडल (सुरेन्द्र/प्रहलाद)। जिले के घोड़ास गांव के प्रसिद्ध डांग के हनुमान मंदिर के महंत सरजूदास महाराज को मांडल पुलिस ने बुधवार सुबह नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में हनुमान वाटिका से गिरफ्तार कर लिया गया। आश्रम से ले जाने के बाद महाराज ने कोई संदिग्ध बीज का सेवन कर लिया इस पर पुलिस ने उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल केआईसीयू वार्ड में ऐहतियात के तौर पर भर्ती कराया है। अस्पताल में कड़ी सुरक्षा की गई और महाराज से किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस के आला अधिकारी भी अस्पताल परिसर में डेरा डाले हुए है। संत आशाराम को भी गिरफ़्तार किया था मिश्रा ने : प्रसिद्ध कथा वाचक संत आशाराम के खिलाफ भी बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में संत को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चंचल मिश्रा भी शामिल थी। संत आशाराम तब से अब तक जेल में ही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें