धनकुबेर अफसरः घर में सिनेमा हॉल, सोने की घड़ियां-चांदी के बर्तन, BMW 6 कार-6 बंगले और भी बहुत कुछ
जयपुर. साल का अंत आते ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने धुआंधार बल्लेबाजी शुरू कर अब उन अफसरों को टारगेट किया जा रहा है जिनके पास आय से अधिक संपत्ति मिली है। जयपुर में 2 अफसरों के यहां ही इतनी संपत्ति मिल गई कि 15 घंटे से एसीबी के 11 अफसर और कर्मचारी उसकी नाप जोक और कैलकुलेशन कर रहे हैं । 6 ठिकानों पर मिला करोड़ों का लग्जरी सामान बीएमडब्ल्यू कार-सोन की घड़ियां से लेकर 23 लाख रुपए कैश तक मिले ऑलीशान बंगले में बना रखा है सिनेमा हॉल 35 किलो चांदी और 1 किलो सोना भी मिला |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें