VIDEO पालड़ी पुलिया के निर्माण में और भी है कई खामियां, भाजपा ने बनाई जांच कमेटी
भीलवाड़ा (प्रहलाद/सम्पत)। कोठारी नदी पर पालड़ी पुलिया पर छेद होने के बाद यह विवाद में गिरती जा रही है। क्षतिग्रस्त पुलिया की जांच के लिए जयपुर से भी एक टीम आई है। इसी दौरान आज पुलिया के नीचे कई ऐसे दृश्य कैमरे में कैद हुए है जो निर्माण में खामी उजागर करते है। इस मामले की जांच के लिए भाजपा ने भी पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें