भीलवाड़ा कोहरे की आगोश में 10 मीटर की दूरी पर भी नहीं दिखाई दे रहा था स्पष्ट
भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल) सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भीलवाड़ा कोहरे की आगोश में सिमटा रहा ,वही सर्दी के तेवर कम पड़ते नजर नहीं आ रहे हैं देश के कई इलाकों में कोहरा बरसात और बर्फबारी के हालात है जिससे आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी। भीलवाड़ा में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा 10 मीटर दूर भी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा वही सुबह काम पर जाना वाले लोग ठिठुरते नजर आए हाईवे पर तो कोहरे के हालात और ज्यादा गंभीर थे । पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश से दुश्वारियां, कई राज्यों में आज बूंदाबांदी के आसार राजस्थान बिहार समेत कई राज्यों में छाया रहा कोहरा पिछले 24 घंटे में राजस्थान ,पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री के बीच रहा। वहीं बिहार, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा रहा। हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगा के कुछ हिस्सों में भी कोहरा छाया रहा। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के कई इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी होती रही। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी और भूस्खलन ने जहां दुश्वारियां बढ़ा दी हैं वहीं मैदानों में बारिश की वजह से ठिठुरन बढ़ी है। मौसम विभाग ने देश के मैदानी इलाकों, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में 23 जनवरी को हल्की बारिश जबकि 24 से 26 जनवरी के बीच तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बदलाव का असर सोमवार से ही दिखना शुरू हो जाएगा। शीतलहर में कमी के बाद सोमवार से इस हफ्ते चार दिनों तक दिल्ली-एनसीआर के शहरों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश का अनुमान है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह कोहरे के साथ हुई, लेकिन दिन ढलने पर धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिल्ली का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से दिल्ली के अलग अलग इलाकों में हल्की या मध्यम दर्जें की बारिश हो सकती है। मंगलवार से गुरुवार को दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों में हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग दिल्ली में 24 से 26 जनवरी के बीच गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से 24 डिग्री के बीच बने रहने की संभावना है। पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में 25 जनवरी को हो सकती है बारिश और बिगड़ेंगे हालात
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में हिमस्खलन |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें