लड्डा परिवार ने उठाया 15 करोड़ के विद्यालय भवन निर्माण का बेड़ा

 


शाहपुरा (किशन वैष्णव) फुलियाकलां में शिक्षा और खेल जगत में जिले में अलग ही पहचान बना रखी है यहां के छात्र ही नही अपितु छ्त्राए भी हॉकी में अपनी प्रतिभाओं से अव्वल है और शुरू से ही फुलियाकलां में प्रत्येक छात्र छात्रा हॉकी में मास्टरमाइंड है कही बार राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बना चुके हैं 2020 से पहले यहां का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जर्जर अवस्था में था जिसे 31 दिसंबर 20 को जमीदोज कर दिया गया लेकिन कही बार ग्रामीणों द्वारा सरकार को निवेदन करने पर भी हल नही निकला और 25 हजार रुपए प्रति माह पर स्थानीय आनंद यश जैन विद्या भारती का भवन किराए पर लेकर स्कूल संचालित कर श्री कल्याण सेवा संस्थान बना रहा सरकारी विधालय भवन इससे पहले इसको लेकर छात्र छात्राओं ने जाम लगा कर विद्यालय भवन निर्माण की मांग भी की थी जिसके बाद सरकार ने डीएमएफटी फंड से 1करोड़ 79 लाख रूपयो की स्वीकृति प्रदान की जिसके बाद फूलियाकलां के भामाशाह लड्डा परिवार  और ग्रामीणों ने जमीन का जायजा लिया और लड्डा परिवार ने जमीन देख फूलियाकलां के लिए कुछ अच्छा करने का सोचा और सरकारी टेंडर कैंसिल करवा दिया।

तकनीकी सुविधाओ के साथ शिक्षाविदों और खेल उत्कृष्टता का होगा केंद्र

 कल्याण सेवा संस्था 15 करोड़ लागत का विद्यालय भवन जिसमे शिक्षाविदों और खेल उत्कृष्टता का केंद्र,जिम्नेजियम,रंगीन ट्रैक,कब्बडी,बॉलीबॉल मैदान,गार्डन,लाइब्रेरी लेबोरेट्री,मीटिंग हॉल,सरस्वती मंदिर, खेल कार्यालय और हॉकी के लिए स्पेसल ग्राउंड भी होगा,तथा स्मार्ट क्लास होगी जिससे छात्र छात्राओं को तकनीकी सुविधाएं मिल सके।श्री कल्याण सेवा संस्था के अध्यक्ष सुभाष लड्डा ने बताया की लड्डा परिवार ने अपने सोच के अनुरूप जमीन का नक्शा तैयार कर 6 माह में सीनियर ब्लॉक का 3 मंजिला भवन खड़ा कर लिया है वही जूनियर ब्लॉक के लिए 2 मंजिला भवन का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर 6 माह में पूरा करने की संभावना है। वही खेलो को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान के चौथे नंबर का एस्ट्रोटर्फ बनेगा।जिससे क्षेत्र के छात्र छात्राओं को खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व क्षेत्र का नाम रोशन करने में सहयोग मिलेगा।

जयपुर उदयपुर और अजमेर जैसा एस्ट्रोटर्फ होगा तैयार

क्षेत्र की फूलियाकलां ग्राम पंचायत में खेलो की प्रतिभाओं विशेष कर हॉकी में राष्ट्रीय स्तर तक अपना परचम लहराया है तथा क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है कही गरीब परिवार की छात्राओं ने अपने माता पिता का नाम भी रोशन किया है उनके सपनों को पंख देने के लिए लड्डा परिवार ने ग्रामवासियों के आग्रह पर बेड़ा उठाया है।वही क्षेत्र में 100 से अधिक प्रतिभावान युवा जिसमे लड़किया और लड़के है शारीरिक शिक्षक के पद पर सरकारी नोकरी कर रहे हैं क्षेत्र ने हॉकी में  पहचान बनाई है।अब जयपुर,उदयपुर और अजमेर भीलवाड़ा जिले का पहला एस्ट्रोटर्फ फुलियाकलां में बनेगा।वही प्राथमिक ब्लॉक में 30 कमरे और माध्यमिक ब्लॉक में 50 कमरे होंगे।सीनियर ब्लॉक 3 मंजिला और जूनियर ब्लॉक 2 मंजिला बनेगा। यहां अलग से पार्किंग,निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा,और सौर ऊर्जा प्लांट भी डाला जायेगा।।वही 3 हजार विद्यार्थियों के बैठने के लिए 80 कक्षा कक्ष मय फर्नीचर तैयार होगा!

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत