चीनी डामर भरे 2 ट्रेलर में टक्कर आग से 2 लोग जिंदा जले
सिरोही। क्षेत्र के कांडला हाईवे पर दो ट्राला की आमने सामने की भिड़ंत हुई। भिड़ंत के बाद हुए तेज धमाके के बाद आग लग गई। इस दौरान ट्रोले में सवार दो लोग जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई। घटना सिरोही के सदर इलाके में मीरपुर के पास की है। घटना के बाद सिरोही-कांडला हाईवे पर दो से तीन घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। वाडेली नदी के पास हुआ हादसासिरोही जिले के सदर थानाधिकारी बुद्धाराम बिश्नोई के अनुसार, मीरपुर इलाके के वाडेली नदी के पास दो ट्राला की आमने सामने की भिड़ंत हुई थी। हादसा इतना भयावह था कि एक ट्रोले में सवार चालक समेत एक अन्य व्यक्ति आग की चपेट में आ गए। जबकि दूसरे ट्राला का चालक मौके से फरार हो गया। पता चला है कि एक ट्राला में चीनी की बोरिया और दूसरे में डामर भरा था, लेकिन सिरोही से 12 किलोमीटर पहले ही दोनों वाहनों की भिडंत हो गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें