पुलिस थाना बिजोलिया के 2 पुलिसकर्मियों से परेशान स्क्रैप व्यवसाई ने दी सुसाइड की धमकी


बिजौलिया(दीपक राठौर) थाना सर्कल बिजोलिया के कस्बा निवासी एक युवक ने पुलिस थाना बिजौलिया के दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ परेशान करने और अवैध रुपये वसूली का आरोप लगाते हुए शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली हैl युवक ने परेशान होकर सुसाइड करने की बात भी कही है। पीड़ित ने एसीबी में शिकायत करने की बात कही हैl वहीं जिन पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए गए हैं वे इसे बेबुनियाद बता रहे हैl

 

बिजौलिया में लोहे के स्क्रैप का काम करने वाले दिनेश राठौर ने बताया की पुलिस के दो हेडकांस्टेबल ने एक महीने पुराने मामले में 2 लाख रुपये की अवैध वसूली के लिए मुझे शुक्रवार को धमकीयां दी थीl 2 घंटे उनकी कार में जबरदस्ती बैठा कर 2 लाख की व्यवस्था करने की धमकीया दीl पैसे नहीं देने पर मुझे चोरी के आरोप में फंसाने की बात कही जा रही हैl युवक ने मीडिया में पुलिस के रोजनामचे की फोटो सहित पुलिस से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी हैl वहीं युवक ने इस मामले की शिकायत एसीबी में करने की बात कही हैl


वहीं जिन पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए गए हैं उन्होंने आरोप को सरासर गलत कहा हैंl उनका कहना है कि वे सरकारी काम से इस दिन बाहर थेl युवक क्यों आरोप लगा रहा है है इसका पता नहींl इस मामले में थाना प्रभारी उगमाराम का कहना है की युवक को किसी बात की शिकायत है तो उसे लिखित में देने की कहा जा रहा है लेकिन अभी तक युवक थाने आकर मुझसे नहीं मिला हैl प्रारंभिक तौर पर मामला बेबुनियाद लग रहा हैl रिपोर्ट आने पर पुलिस कार्यवाही करेगीl

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली