पुलिस थाना बिजोलिया के 2 पुलिसकर्मियों से परेशान स्क्रैप व्यवसाई ने दी सुसाइड की धमकी
बिजौलिया(दीपक राठौर) थाना सर्कल बिजोलिया के कस्बा निवासी एक युवक ने पुलिस थाना बिजौलिया के दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ परेशान करने और अवैध रुपये वसूली का आरोप लगाते हुए शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली हैl युवक ने परेशान होकर सुसाइड करने की बात भी कही है। पीड़ित ने एसीबी में शिकायत करने की बात कही हैl वहीं जिन पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए गए हैं वे इसे बेबुनियाद बता रहे हैl
बिजौलिया में लोहे के स्क्रैप का काम करने वाले दिनेश राठौर ने बताया की पुलिस के दो हेडकांस्टेबल ने एक महीने पुराने मामले में 2 लाख रुपये की अवैध वसूली के लिए मुझे शुक्रवार को धमकीयां दी थीl 2 घंटे उनकी कार में जबरदस्ती बैठा कर 2 लाख की व्यवस्था करने की धमकीया दीl पैसे नहीं देने पर मुझे चोरी के आरोप में फंसाने की बात कही जा रही हैl युवक ने मीडिया में पुलिस के रोजनामचे की फोटो सहित पुलिस से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी हैl वहीं युवक ने इस मामले की शिकायत एसीबी में करने की बात कही हैl
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें