चारभुजाजी को दाल-ढोकले का भोग 8 को
भीलवाड़ा । बडा मंदिरचारभुजाजी को भक्तो द्वारा 8 जनवरी को 221 किलो ढोकले का भोग लगाया जायेगा । संयोजक भंवरलाल लाठी व शिवकुमार बिडला ने सभी श्रद्वालु-भक्तो को अधिक से अधिक संख्या में बड़ामंदिर की बगीची में प्रातः 9 से 12 बजे तक भजन संध्या दोपहर 12.30 बजे भगवान चारभुजाजी के भोग एवं महाप्रसादी दिन में 1 बजे से 3 बजे तक सभी कार्यक्रमों में उपस्थित होकर महाप्रसादी का आनन्द लेने का आह्वान किया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें