गहलोत सरकार का दावा- घोषणा पत्र के 96 प्रतिशत वादे किए पूरे
चिंतन शिविर में गहलोत सरकार ने दावा किया है कि 2018 विधानसभा चुनाव के कांग्रेस जन घोषणा पत्र के वादों में से 77 प्रतिशत पूरे हो चुके हैं और 19 प्रतिशत प्रोग्रेस में हैं। कुल 96 प्रतिशत वादों को पूरा किया गया है। सरकार के चिंतन शिविर के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि चार साल में जन घोषणा पत्र के 96 प्रतिशत वादे पूरे किए गए हैं। चार साल में की गई 2722 बजट घोषणाओं में से करीब 2549 की वित्तीय स्वीकृती जारी की चुकी हैं, जो 94 प्रतिशत हैं। अब तक 49 प्रतिशत बजट घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं और 37 प्रतिशत प्रगति पर हैं। मुख्यमंत्री सोमवार को जयपुर के हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में राज्य सरकार के कामकाज को लेकर आयोजित चिंतन शिविर की अध्यक्षता कर रहे थे।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें