पठान फिल्म को लेकर हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन कल
भीलवाड़ा (हलचल)। पठान फिल्म को लेकर हिंदू संगठन 24 जनवरी को विरोध प्रदर्शन करेंगे। पठान फिल्म के विरोध के चलते पुलिस ने आज सुरक्षा बढ़ा दी है। बजरंग दल के गणेश प्रजापत ने हलचल को बताया कि पठान फिल्म के भीलवाड़ा में प्रदर्शन नहीं करने की मांग हिंदू संगठन कर चुके है इसके बावजूद भीलवाड़ा में इस फिल्म का प्रदर्शन का प्रस्तावित है। इसे लेकर आज प्रजापत, विनीत ओझा के साथ ही हिंदू संगठनों के पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक से मिले और मांग की कि फिल्म पठान का प्रदर्शन भीलवाड़ा में न हो। एसपी से बातचीत के बाद प्रजापत ने कहा कि कल सूचना केन्द्र पर हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन करेंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें