भीलवाड़ा में चॉकलेट फैक्ट्री के दो श्रमिकों की हालत बिगड़ी
भीलवाड़ा (संपत माली) प्रताप नगर थाना अंतर्गत एक चॉकलेट फैक्ट्री के दो श्रमिकों की हालत बिगड़ गई उन्हें उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया / बताया गया है कि औद्योगिक क्षेत्र रिको में स्थित रिंकी फूटस नामक चॉकलेट फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक फतेहगढ़ निवासी राम मीणा और करण मीणा कल रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गए उन्होंने कमरे में सर्दी से बचने के लिए आच लगाई थी। आज सुबह 9:00 बजे तक भी जब यह दोनों श्रमिक बाहर नहीं आए तो वहां पहुंची महिला श्रमिकों ने उनकी खोज खबर ली उनके कमरे में आवाज दी। दोनों नहीं उठे तो दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती गया है। साथी श्रमिक जहां कमरे में गैस बनने से इनकी हालत बिगड़ने की बात कह रहे हैं वही अस्पताल चौकी के अनुसार इन दोनों की हालत जहरीली वस्तु सेवन से बिगड़ी है पुलिस मामले की जांच कर रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें