दामाद को बनाया बेटा, उठा रहे सालो से योजनाओं का अवैध लाभ
राज्य की अशोक गहलोत की संवेदनशील सरकार जहा पुलिस के हर किसी के मुकदमे दर्ज कर राज्य में काम अपराध होने का दावा कर रही है मगर शक्करगढ़ पुलिस इन्हो दावों की पोल खोलती नजर आ रही है तीन माह पूर्व शक्करगढ़ पुलिस की चौखट पर पहुंचा एक युवक पुलिस से हीन प्रताड़ित होकर अब अदालत का दरवाजा खटखटाने पर इसीलिए मजबूर हो गया कि उसकी पत्नी और ससुर ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर रिश्तों को तार तार करते हुए युवक को पति को जगह अपना भाई और दामाद की जगह अपना बेटा बनाकर सरकारी योजनाओं का पिछले 5 साल से लाभ उठा रहे है रोहित पिता नन्दलाल मीणा आयु 25 वर्ष निवासी मेलवा ने न्यायालय में इस्तिगासा पेश किया जिसमें बताया कि |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें