राज्यमंत्री गुर्जर ने की बिशनिया और बोरड़ा में जनसुनवाई:
पारोली। राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने बिशनिया और बोरड़ा पंचायत के तख्तपुरा मे आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इनका नियम सम्मत समाधान करते हुए अवगत करवाने के निर्देश दिए। राज्य मंत्री धीरज गुर्जर का जगह जगह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया । बिशनिया में बैलगाड़ी में बिठाकर सभा स्थल तक लाया गया। राज्यमंत्री गुर्जर नेसभी का अभिवादन स्वीकार किया। जनसुनवाई के दौरान कार्यकर्ता अजीब समस्या लेकर राज्य मंत्री के समक्ष पहुंचे बिशनिया निवासी लाड देवी धाकड़ ने जन सुनवाई के दौरान राज्यमंत्री गुर्जर को समस्या सुनाते हुए कहा कि पथवारी के रास्ते में म्हाको गे्लो साफ करवाओ, सफाई के अभाव में अभी कुछ दिनों पहले एक जने को सांप ने काट खाया --। लाड धाकड़ की बात सुनते हुए राज्यमंत्री गुर्जर तनिक मुस्कुराए और जल्द सफाई का भरोसा दिलाया। कुछ महिलाओं ने गांव के भंडारिया का रास्ता मैं सड़क बनवाई जाने की मांग की इस पर जल्द गुजरने डीएमएफटी मद से सड़क बनवाई जाने की घोषणा की। देवखेड़ी के ग्रामीणों ने गांव में सड़क नहीं होने की समस्या बताई इस पर मंत्री गुर्जर ने देवखेड़ी में सड़क निर्माण कार्य का हाथों-हाथ शिलान्यास कर सड़क की सौगात दी है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्षा का शिलान्यास किया। शिविर में मुख्यता बिजली और पानी की व्यवस्था करवाये जाने की मांग प्रमुखता से लोगों ने उठाई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षकों की कमी को लेकर शिक्षक लगवाने की मांग की, इस पर सीबीईओ सत्यनारायण शास्त्री ने शिक्षकों की कमी पूरी करने हेतु तत्तकाल 2 शिक्षक लगाए की बात कही है। खाद्य सुरक्षा, और बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, तथा आवास हेतु मकान का आवंटन नहीं हो पाने सहित बिजली, पानी और राजस्व से जुड़े मामले राज्यमंत्री के समक्ष रखें। बिशनिया निवासी लादू धाकड़ जन सुनवाई के दौरान मंत्री गुर्जर के समक्ष मंच पर पहुंचा तथा खेतों में जाने के रास्ता खुलासा करवाए जाने की गुहार लगाते हुए मंच पर ही फफक- फफक कर रो पड़ा, इस पर मंत्री गुर्जर ने 70 वर्षीय बुजुर्ग लादू लाल धाकड़ को गले लगा कर जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया। बड़ी संख्या में समस्याओं के समाधान की आस लगाए आए लोगों को राज्यमंत्री गुर्जर ने हाथों-हाथ समस्याओं के निराकरण का तोहफा दिया है। जनसुनवाई में आवास आवंटन नहीं हो पाने के मामले को लेकर मंत्री गुर्जर के समक्ष लोगों ने गुहार लगाई इस पर हाथों हाथ आवास हेतु आवंटन कार्यवाही शुरू की । पेयजल समस्या के निराकरण की मांग को लेकर आए बुती, देवखेड़ी और बिलासपुर गांव के लोगों को एक माह में पेयजल समस्या से निजात दिलाने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। कुछ लोगों ने गांव में गंदगी और कीचड़ के मामले की शिकायत की इस पर राज्य मंत्री गुर्जर ने कहा कि सभी एकजुट रहे गांव का जिस तरह राजनीतिक कीचड़ मिटाया है , वैसे ही जो गंदगी और किचड़ रह गया है वो जल्द मिटा देंगे। महिलाओं ने नरेगा कार्य निरंतर चालू रखने की मांग की। इसी तरह बोरडा के तख्तपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी हम जनसुनवाई की तथा लोगों को राहत दिलाई। इस दौरान बिशनिया सरपंच सांवरा धाकड़ और बोरड़ा के मास्टर सत्यनारायण गुर्जर ने ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में पूर्व में गुर्जर के विधायक कार्यकाल के दौरान कराए गए विकास कार्य की उपलब्धियां गिनाई । पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जैना देवी गुर्जर ने कई नए विकास कार्य करवाए जाने के मामले को लेकर राज्य मंत्री गुर्जर के समक्ष कामों की झड़ी लगा दी। जन सुनवाई के दौरान मंच पर पीसीसी सदस्य कांग्रेसी नेता नीरज गुर्जर के भाषण की खासी चर्चा रही। राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने मौजूदा लोगों को संबोधित करते हुए कहा है की कि राज्य सरकार की सभी योजनाओं को निचले स्तर तक पहुंचाने का प्रयास हो, जिससे लक्षित वर्ग तक इनका लाभ पहुंच जाए। जन सुनवाई के दौरान राज्यमंत्री धीरज गुर्जर के साथ उपखंड अधिकारी दामोदर खटाना, तहसील कार्यालय से पारस कुमार जैन, थाना अधिकारी ओम प्रकाश नायक, पूर्व कोटडी उप प्रधान बृजराज कृष्ण उपाध्याय,कोठाज सरपंच गोपालसिंह कानावत , असगर खान कायमखानी, पारोली नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद संचेती, सरपंच सांवरा धाकड़, सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें