पेपर लीक मामले में कठोर कार्रवाई और सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
भीलवाड़ा (सम्पत माली) पेपर लीक मामले में कठोर कार्रवाई और सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।छात्र अधिकारि संघर्ष समिति ने परीक्षा पेपर लीक मामले में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष पुतला फूंका है। समिति के संयोजक महावीर सरगरा के नेतृत्व में आज दजनों छात्र जेल चौराहे पर जमा हुए जहां से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्री पहुंचे और दस सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। सरगरा ने बताया कि पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई से जांच कराई जाये। पेपर माफियाओं के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई हो। भर्तियों की प्रक्रिया अविलम्ब पूरी की जाये। पेपर लीक काण्ड में लिप्त सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया जाये। कोचिंग सेंटर के लिप्त कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई व सम्पत्ति जब्त जैसी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। बाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें