रॉयल्टी की रसीद चारभुजा नाथ के नाम ना हस्ताक्षर ने रुपए लिखे, लोगों को परेशान करने का आरोप, सौंपा ज्ञापन


भीलवाड़ा (हलचल)। बनास नदी के बजरी ठेकेदारों के फ्लाइंग में लगे लोगों से परेशान होकर पीपली, आमलीगढ़, मंगरोप, भोली व पातलियास के लोगों ने आज जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर अतिरिक्त कलक्टर डॉ. राजेश गोयल को एक ज्ञापन सौंपा है।

कांग्रेस नेता राजू जाट का आरोप लगाया कि बजरी ठेकेदार अपनी रसीद नहीं देकर चारभुजा नाथ के नाम की रसीद दे रहे है जिसमें मैं  न पैसे लिखे हुए हैं और न ही किसी के हस्ताक्षर है यह रसीद चित्तौड़गढ़ जिले में कही भी मान्य नहीं है वहां  जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। चोट का आरोप है ये मंदिर की रसीद है न की रसीद रॉयल्टी की ।
ग्रामीणों ने बताया कि बजरी ठेकेदारों द्वारा अपराधी तत्व के लोगों को फ्लाइंग में लगा रखा है जो लोग शराब के नशे में ग्रामीणों से मारपीट करते है, नदी के आस पास खेतों में काम करने वाली औरतों पर अपमान जनक गालियां देते है। हथियार व तलवारों से दहशत फैलाते है और तेज गति से गांवों में गाडिय़ां दौड़ाते है जिससे एक्सीडेंट का खतरा हर समय बना रहता है। भगवान के नाम पर रॉयल्टी वसूल रहे है। इनकी पर्चियों की जांच करवा कर कानूनी कार्रवाई की जाये। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि नदी के अन्दर जेसीबी और पॉकलेंट से बजरी खनन बन्द करें अन्यथा सभी पंचायतों के लोग मजबूर होकर बनास से बजरी खनन को बन्द कराने के लिए आन्दोलन को मजबूर होंगे। 
ज्ञापन में ग्राम पंचायत पालियास सरपंच राजेन्द्र कुमार कंजर, पीपली सरपंच जगदीश चन्द्र जाट, राजू जाट, देबीलाल, श्यामलाल जाट, गोपाल सेन, देबीलाल, मदनलाल, भंवर लाल, जगदीश रेगर, गजेन्द्र सिंह, काना जाट, प्रकाश सिंह, शांतिलाल जाट, कन्हैयालाल, राधेश्याम, नाथूलाल, पप्पू सिंह, दीपक गुर्जर आदि ग्रामीण मौजूद थे। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली