रॉयल्टी की रसीद चारभुजा नाथ के नाम ना हस्ताक्षर ने रुपए लिखे, लोगों को परेशान करने का आरोप, सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (हलचल)। बनास नदी के बजरी ठेकेदारों के फ्लाइंग में लगे लोगों से परेशान होकर पीपली, आमलीगढ़, मंगरोप, भोली व पातलियास के लोगों ने आज जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर अतिरिक्त कलक्टर डॉ. राजेश गोयल को एक ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस नेता राजू जाट का आरोप लगाया कि बजरी ठेकेदार अपनी रसीद नहीं देकर चारभुजा नाथ के नाम की रसीद दे रहे है जिसमें मैं न पैसे लिखे हुए हैं और न ही किसी के हस्ताक्षर है यह रसीद चित्तौड़गढ़ जिले में कही भी मान्य नहीं है वहां जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। चोट का आरोप है ये मंदिर की रसीद है न की रसीद रॉयल्टी की । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें