आधा दर्जन कारों के तोड़े शीशे, बदमाशों की हुई पहचान
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। पटेल नगर विस्तार में बीती रात को बाइक सवार कुछ बदमाशों ने आधा दर्जन कारों के शीशे तोड़ दिये। तीन कारों के मालिक फरियाद लेकर थाने पहुंचे है। पुलिस ने सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से बदमाशों की पहचान कर ली। उनकी गिरफ्तारी जल्दी ही होगी। यह जानकारी देते हुए प्रतापनगर थाना प्रभारी राजेन्द्र गोदारा ने बताया कि बीती रात को दो दिन मोटर साईकिलों पर कुछ बदमाश पटेल नगर विस्तार पहुंचे और वहां कारों के शीशे तोड़ डाले। इनमें से तीन कारों के मालिक प्रतापनगर थाने पहुंचे और उन्होंने रिपोर्ट दी है। गोदारा ने कहा कि अन्य लोग भी पहुंचेंगे तो उनकी रिपोर्ट भी दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि कारों के शीशे तोडऩे वालों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें