देरी से पहुंचने पर अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री, कोटा में परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा
कोटा में सर्दी का सितम परीक्षा पर दिखाई दे रहा है। कोहरे और सर्दी के कारण सेंटर पर लेट पहुंचे अभ्यर्थियों को परीक्षा नहीं देने दिया गया। अभ्यर्थियों के हंगामा करने पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ा। आरएसएमएसएसबी सीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों ने कोटा शहर के स्वामी विवेकानंद नगर परीक्षा केंद्र पर हंगामा किया। परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने के चलते लगभग 100 से अधिक अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। केंद्र पर मौजूद अधिकारियों और पुलिस के सामने काफी देर तक गिड़गिड़ाने के बाद भी जब केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया तो अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें