जयपुर में टोलकर्मियों ने पत्रकार और उसकी पत्नी से की मारपीट, महिला से छेड़छाड़ का भी आरोप
टोलकर्मियों से पत्रकार ने लाइन क्लीयर करने को कहा। आरोप है कि इसी बात पर टोलकर्मियों ने पत्रकार को बेरहमी से पीटा। जब महिला पति को बचाने आई तो उन्होंने महिला की अंगुलियां भी काट दी और उससे अभद्र व्यवहार किया। जयपुर के चौमूं NH 52 स्थित टाटियांवास टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों पर पत्रकार और उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर महिला की धारदार हथियार से अंगुलियां काटी दी। टोलकर्मियों ने महिला के साथ छेड़छाड़ व अभद्रता भी की। जब पत्रकार ने इसका विरोध किया तो 10-5 टोल करने ने उसकी भी धुलाई कर दी। मामले को लेकर मंगलवार देर शाम तक पुलिस ने मात्र एक कर्मचारी को शांति भंग में गिरफ्तार किया है।
प्रेस क्लब संस्था चौमूं के अध्यक्ष जितेन्द्र रांगेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंजानंद कुमाव व महामंत्री बी.एल भंडारी के नेतृत्व में पत्रकारों के शिष्टमंडल ने दी बार एसोसिएशन चौमूं के महासचिव महेंद्र सिंह शेखावत से मिला और उन्हें एक ज्ञापन दिया। इसमें कहा गया चौमूं से कोई भी अधिवक्ता टोलकर्मियों की पैरवी न करेें। इसके बार शेखावत के नेतृत्व में अधिवक्ता थाने में गए और थाना प्रभारी से मिले और उचित कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके बाद पत्रकारों का शिष्टमंडल चौमूं एसीपी राजेन्द्र सिंह निवार्ण से मिला। एसीपी निवार्ण ने पत्रकारों को भरोसा दिलवाया कि टोलकर्मियों एवं प्रशासनिक कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस पुख्ता कार्रवाई करेगी। इधर मामले को लेकर टोल प्रशासन ने टोलकर्मी अनूप शर्मा की सेवा समाप्त कर दी है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें