जिंदल सॉ लिमिटेड के क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज, आठ टीमें ले रही है भाग
भीलवाड़ा़ (हलचल)। जिंदल सॉ लिमिटेड ने खेलों को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी के सदस्यों के लिए आज से 28 जनवरी तक क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है। जिंदल सॉ लिमिटेड के लाइजन हेड राजेंद्र गौड़ , एचआर हेड डॉ. शशि भूषण सिन्हा , जीएम एच आर एंड एडमिन विनोद माथुर ने दीप प्रज्वलन कर टूर्नामेंट की शुभारंभ हुआ। जिंदल सॉ लिमिटेड के लाइजन हैड राजेंद्र गौड़ ने बताया कि जैसा कि आप जानते हैं कि जिंदल सॉ लिमिटेड खेलों के प्रति रुचि रखता है, इनहाउस टूर्नामेंट चलते रहते हैं, इस बार क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हो रही है जो आज से लेकर 28 जनवरी तक टूर्नामेंट चलेगा जिसमें कंपनी की 8 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट में सभी डिपार्टमेंट के लोग शामिल होकर टूर्नामेंट में खेलते हैं , यह क्रिकेट टूर्नामेंट एचआर हेड डॉ.शशि भूषण सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित हो रहा है। जिंदल सॉ लिमिटेड के एचआर हेड डॉ.शशि भूषण सिन्हा ने कहा कि जिंदल की टीम है जो हर साल टूर्नामेंट के कार्यक्रम आयोजित करती है । टूर्नामेंट कराने का मुख्य उद्देश्य मोटिवेट साक्षी टीम भावना बढ़ाता है। जिंदल सॉ लिमिटेड के लाइजन हेड राजेंद्र गौड़ का बहुत बड़ा योगदान है , अन्य खेलों के लिए भी हम तैयारी कर रहे हैं। 3 0 जनवरी को समापन समारोह है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें